महाराष्ट्र के हिंगोली में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप तड़के 5 बजकर 9 मिनट पर आया। जिस समय धरती कांपी, कई लोग सो रहे थे। वहीं जो जाग गए थे उन्होंने अपनों को जगाया और घर के बाहर भागे। भूकंप के झटकों के कुछ देर बाद फिर से दूसरी बार झटके लगे, जिसके बाद लोग सहम गए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी लिखा।
Also Read: ChatGPT निर्माता OpenAI ने सीईओ सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाला
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता पर दर्ज किए गए हैं। किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। महाराष्ट्र के हिंगोली से पहले सतारा में भी भूकंप आया था। पिछले महीने सतारा में आए इस भूकंप के झटकों की तीव्रता भी हिंगोली की बराबर ही थी।
Also Read: Argentina chooses right-wing libertarian Javier Milei as its next president
More Stories
Mamata Banerjee PM Must Control Amit Shah Over Bengal Violence
Justice BR Gavai to Become Next CJI, Oath on May 14
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट हाईकोर्ट को सौंपने के संकेत