महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने सोमवार को बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। गृह विभाग ने सोमवार को इस तबादले की जानकारी दी है। गृह विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 104 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं, 9 अधिकारी अभी भी वेटिंग में हैं। कुल 113 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।
वहीं, गृह विभाग ने इन तबादलों के विषय में यह भी बताया कि राज्य पुलिस में पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के तबादले के आदेश जारी कर दिये गए हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
यूपी DGP प्रशांत कुमार ने संगम में डुबकी लगाई