December 23, 2024

News , Article

स्लेजिंग से भटकाया लीस का ध्यान,ऐसे आउट हुए लीस

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। सोमवार रात भारत-इंग्लैंड टेस्ट के चौथे दिन भी उनका जोशीला अंदाज देखने को मिला। कोहली ने पहले तो अपनी स्लेजिंग से लीस का ध्यान भटकाने की कोशिश की और उन्हें उकसाया। उसके बाद लीस के विकेट का जबर्दस्त सेलिब्रेशन भी किया। कोहली के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट हुआ।

लीस के आउट होने के बाद कोहली ने विकेट पर दौड़ लगा दी। वे लीस के पास तक चले गए और उनके सामने खड़े होकर सेलिब्रेट करने लगे।कोहली फील्डिंग के दौरान मैदान पर पूरे समय एक्टिव रहे। वे भारतीय गेंदबाजों को मोटिवेट करते रहे। फील्डर्स को उत्साहित करते रहे। विराट को पूरे समय बच्चों की तरह चहल कदमी करते देखा गया।