5 जून को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देशवासियों के नाम एक वीडियो जारी किया। जेलेंस्की ने कहा कि वे सब कुछ जलाने और खत्म करने की तैयारी में हैं। वे धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना रहे हैं। रूसी हमले में अब तक 113 चर्च नष्ट हो चुके हैं। इनमें से कई चर्च तो सालों पुराने हैं, जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी सलामत बचे रहे।
वीडियो में जेलेंस्की ने देशवासियों और सैनिकों की हिम्मत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब रूस ने हमला किया था तो किसी ने भी सोचा नहीं था कि हम दुश्मन का इतने दिनों तक मुकाबला कर पाएंगे, लेकिन हमने जिस तरह से रूसी सेना का सामना किया है आज दुनियाभर में हमारी तारीफ हो रही है। हमले के दौरान दुनियाभर के शीर्ष नेताओं ने मुझे यूक्रेन छोड़कर चले जाने की सलाह दी, लेकिन मैं अपने परिवार को छोड़कर कैसा जा सकता था।
More Stories
UPSC Result 2025: झारखंड की छाया कुमारी ने हासिल किया 530वां स्थान, पिता ने कहा…
JD Vance: जयपुर से रवाना, सिटी पैलेस दौरा रद्द
BCCI Sends Tough Message To Pakistan After Pahalgam Terror Attack