December 23, 2024

News , Article

विराट के करियर का सबसे बुरा दौर

विराट का औसत पिछले 10 सालों में IPL में पहली बार 20 के नीचे गया है। उनका बल्ला है कि बोलने का नाम ही नहीं ले रहा। फैंस के चहेते किंग कोहली इस सीजन सिर्फ 19.6 की एवरेज से खेल रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया मुकाबला पहली गेंद पर बड़े विकेट के साथ शुरू हुआ।

स्पिनर जे सुचित की गेंद पर विराट कोहली बगैर खाता खोले आउट हो गए। सीजन में तीसरी बार ऐसा हुआ, जब विराट बगैर कोई रन बनाए पवेलियन की ओर चलते बने। इसी के साथ करोड़ों फैंस का दिल टूट गया। कई घर में टीवी बंद हो गए और लोग गम भुलाने की खातिर दुनियादारी में उलझ गए।

जिस विराट कोहली के नाम से एक वक्त दुनिया के तमाम गेंदबाज सिहर उठते थे, आज वह अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। IPL 15 में वह 3 बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं, यानी कि पहली ही गेंद पर आउट हो गए हैं। 3 साल बीत चुके लेकिन विराट के बल्ले से शतक नहीं निकला। ऐसा नहीं है कि इससे विराट की आक्रामकता कोई कम हुई है। CSK के खिलाफ हुए मुकाबले में जब धोनी का विकेट गिरा, तो कोहली का एग्रेसिव रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।

विराट के शॉट्स में पहले जैसा कॉन्फिडेंस नहीं

विराट के शॉट में पहले की तरह कॉन्फिडेंस नजर नहीं आता। कभी उनके बल्ले से निकला फ्लिक शॉट चौके की गारंटी होता था, अब वह आसान से कैच में तब्दील हो जाता है। आज भी साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर उसी अंदाज में जश्न मनाते हैं, जैसे पहले किया करते थे। जब दिनेश कार्तिक किसी मुकाबले को फिनिश करते हैं, तो उसका पूरा लुत्फ उठाते हैं। बल्लेबाजी में वह जज्बा कहां गायब हो जाता है, यह फैंस को समझ नहीं आ रहा। अब तो ऐसा लगता है कि दुनिया का कोई भी गेंदबाज के सामने आएगा तो निश्चित ही उनका विकेट लेकर जाएगा।

बैटिंग कोच बांगर हालात संभालने में जुटे

इंडियन टीम के बैटिंग कोच के रूप में अपनी सेवा दे चुके संजय बांगर सिचुएशन को हैंडल करने का प्रयास कर रहे हैं। जब पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे तो किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। थोड़ी देर बाद नजर आया कि RCB के बैटिंग कोच संजय विराट के साथ माहौल को हल्का करने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों साथ मिलकर मुस्कुरा रहे थे, ताकि विराट पर इस नाकामी का अधिक मानसिक दबाव ना पड़े।

बांगर जानते हैं कि किंग कोहली आज भी टीम के सबसे बड़े मैच विनर हैं और

अगर RCB को अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतनी है, तो विराट का बड़ा स्कोर करना हर

हाल में जरूरी होगा। दुनिया जानती है कि विराट में टेलेंट की कोई कमी

नहीं है। समस्या प्रतिभा को मुकाबले के दौरान इस्तेमाल करने में आ रही है। बेंगलुरु का कोचिंग स्टाफ जितनी

जल्दी विराट की समस्या पर काम करेगा, टीम को आगे के मुकाबलों में उतना ज्यादा लाभ मिलेगा।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बड़ी पारी के लिए तरसे विराट

टीम इंडिया के लिए विराट का आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ आया था। इसके बाद

वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। एक वक्त जिस बल्लेबाज से 100 इंटरनेशल शतक की उम्मीद की

जा रही थी, उसका 71वां शतक तो अब मानो फैंस के लिए सपना सरीखा हो गया है। करोड़ों फैंस

की दुआ भी अभी तक विराट को खराब फॉर्म से छुटकारा नहीं दिला पा रही है।

RCB लगातार विराट पर भरोसा बनाए हुए है, लेकिन डर है कि यही विश्वास कहीं टीम को टूर्नामेंट से बाहर

का रास्ता न दिखा दे। जिस तरह अनुज रावत के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप किया

गया, वैसा ही विराट के साथ भी निकट भविष्य में हो सकता है।