April 2, 2025

News , Article

तमिलनाडु में स्कूल- कालेज बंद, इन पांच राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी,

देशभर के मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में ठंड के बीच बारिश (Rain Alert) के आसार हैं तो वहीं, देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

भारी बारिश को देखते हुए तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल कालेज बंद कर दिए गए है। राज्य में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम ने आज 5 राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) की अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल पुडुचेरी, कराईकल समेत देश के कई हिस्सों उत्तर-पूर्वी मानसून की बारिश हो रही है। इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है। इसके साथ आज असम, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में भी बारिश के आसार हैं.

तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण स्कूल- कालेज बंद

भारी बारिश के देखते हुए दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में आरेंज और कुछ राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु में भारी बारिश के देखते हुए कई जिलों में स्कूल- कालेज बंद करने के निर्देश जारी हुआ है।