नोएडा के सेक्टर 21 में निर्माणाधीन दीवार गिर गई है। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है।
विस्तार:
नोएडा के सेक्टर 21(noida sector 21) में निर्माणाधीन दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक, जलवायु विहार में बाउंड्री वॉल की नाली की मरम्मत के दौरान लगभग 200 मीटर दीवार गिरने से हादसा हुआ। कुल 12 मजदूर वहां काम कर रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा है और मलबा हटाने का काम जारी है।
घटना नोएडा सेक्टर-21 के जलवायु विहार के पास हुई। पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य कर रही है। बचाव कार्यों में मदद के लिए दमकल और जेसीबी मशीनों को भी बुलाया गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में मारे गए लोगों पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य करने के निर्देश दिए।
More Stories
How India vs Australia Became Cricket’s Biggest Rivalry
भारत-पाकिस्तान की ‘ड्रोन रेस’: खतरे और पलड़ा किसका भारी
Gautam Adani U.S. Indictment: Adani Stocks Plunge