गोरखपुर जिले के चिलुआताल के डोहरिया बाजार स्थित एक कोचिंग से टूर पर गए दो छात्र नदी में डूब गए। एक का शव मिला गया, जबकि दूसरा अब भी लापता है। नेपाल पुलिस गोताखोर की मदद से तलाश में जुटी है।
उधर, मौत और लापता होने की खबर घर पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। जमुआड़ा निवासी नंदकिशोर (16) पुत्र कौशल किशोर की मौत हो गई। जबकि, शनि कुमार (17) पुत्र जगदीश प्रसाद नदी में लापता है।
जानकारी के मुताबिक, डोहरिया बाजार स्थित कोचिंग सेंटर से तीन जुलाई की सुबह सात बजे छात्र टूर के लिए निकले थे। रूपनदेही जिले के बुटवल स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद पास के नदी में तीन छात्र नहाने चले गए। तेज बहाव होने की वजह से दो डूब गए।
तलाश के बाद एक शव बरामद हो गया, जबकि दूसरा अभी लापता है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद शिक्षक होटल से फरार हो गए हैं। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे गए थे। पाल्पा प्रहरी प्रवक्ता वीरेंद्र थापा ने बताया कि लापता छात्र की नेपाल पुलिस तलाश कर रही है।
More Stories
Pakistani Troops Violate Ceasefire, Cross LoC Indian Army
वक्फ विधेयक समर्थन, विरोध और संसद में प्रभाव
Three key uncertainties as Trump’s tariffs take effect