इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में लीग मुकाबलों के बाद अब सुपर 8 का चरण शुरू हो चुका है. दूसरे राउंड के दो मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका ने यूएसए को हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा है, वहीं इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की जीत की रफ्तार को रोक दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम के पास इस बार फिर से वह मौका है, जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक केवल दो बार किया है.
Also Read: पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को झटका दिया, EBC, SC और ST के 65% आरक्षण को किया खत्म
साउथ अफ्रीका, एडन मारक्रम के नेतृत्व में नया जोश
साउथ अफ्रीका ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है, चाहे वह वनडे हो या टी20. टीम फाइनल में भी कभी नहीं पहुंच पाई है. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने दो बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है. साल 2009 में पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में उन्हें हराया था, जबकि 2014 में टीम इंडिया ने उन्हें बाहर कर दिया था. इस बार टीम सुपर 8 तक का सफर तय कर चुकी है और पहले मैच में जीत हासिल की है. आगे के मुकाबलों में 21 जून को इंग्लैंड और 24 जून को वेस्टइंडीज से भिड़ंत होगी. इन मैचों में से कम से कम एक जीतना जरूरी होगा, लेकिन तीनों जीतने पर सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा.
इस बार टीम की कमान एडन मारक्रम के हाथ में है, जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई थी. अब देखना है कि क्या वह सीनियर टीम को भी विश्व कप विजेता बना पाएंगे. साउथ अफ्रीका की टीम का टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरी बार सेमीफाइनल तक पहुंचना एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब आने वाले समय में मिलेगा.
Also Read: कनाडाई संसद में आतंकी निज्जर के लिए मौन: हत्या को एक साल हुआ
More Stories
How India vs Australia Became Cricket’s Biggest Rivalry
भारत-पाकिस्तान की ‘ड्रोन रेस’: खतरे और पलड़ा किसका भारी
Gautam Adani U.S. Indictment: Adani Stocks Plunge