रोहित शेट्टी ने हाल ही में ‘सिंघम 3’ की शूटिंग शुरू करने के बारे में बात की है। एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि फिल्म की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी हैं। साथ ही फिल्ममेकर ने कहा कि फिलहाल अजय देवगन और वो दोनों ही अपने कामों में बिजी हैं, इसलिए फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी। रोहित शेट्टी ने मल्टी स्टारर फिल्मों पर भी बात की है।
अजय देवगन के साथ अप्रैल में शुरू करेंगे ‘सिंघम 3’ की शूटिंग
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रोहित ने कहा, “हमने पहले से ही सिंघम 3 पर काम करना शुरू कर दिया है। बहुत वक्त बाद मैं सिंघम सीरीज की फिल्म बनाने जा रहा हूं। हम अगले साल अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल अजय सर अपनी वर्क कमिटमेंट्स में बिजी हैं और मैं भी अपकमिंग फिल्म सर्कस में बिजी चल रहा हूं। इसलिए, अप्रैल तक हम फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। यह फिल्म आज तक की बिगेस्ट कॉप यूनिवर्स फिल्म होगी।”
More Stories
Bharatpol Portal to Enhance International Police Cooperation: Amit Shah to Launch CBI’s New Initiative
India’s Champions Trophy Squad: Hardik and Gill Out, This Star Likely as Vice-Captain?
भूकंप से तिब्बत में तबाही, 53 लोगों की मौत-62 घायल