दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बार फिर तब हड़कंप मच गया। जब दुबई जानेवाली एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार (17 जून) को सुबह 9.35 बजे आईजीआई एयरपोर्ट स्थित DIAL कार्यालय में एक ईमेल प्राप्त हुआ। जिसमें दिल्ली से दुबई की उड़ान के अंदर बम होने की धमकी दी गई थी।
Also Read:भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होंगी आधुनिक तकनीक वाली छह पनडुब्बियां
फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बार फिर तब हड़कंप मच गया, जब दुबई जानेवाली एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोमवार (17 जून) को सुबह 9.35 बजे आईजीआई एयरपोर्ट स्थित DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) कार्यालय में एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दिल्ली से दुबई की उड़ान के अंदर बम होने की धमकी दी गई थी।
Also Read:हरियाणा: विनोद बराड़ा हत्याकांड, पत्नी ने तीन साल पहले करवाई थी हत्या
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जैसे ही धमकी भरा मेल मिला, इसके बाद एयरपोर्ट पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। फ्लाइट की जांच की गई लेकिन पुलिस को इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह धमकी भरा मेल किसने भेजा? पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
More Stories
कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक
सलमान खान को बिश्नोई गैंग की धमकी: मंदिर जाओ या 5 करोड़ दो
Report Reveals Paris Olympics Champion Imane Khelif as a ‘Man’ with ‘Internal Testicles’