December 22, 2024

News , Article

नागपुर में निवेश पर थिंक टैंक से सहयोग लेगा टाटा, गडकरी के पत्र का दिया जवाब

पिछले माह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने अपने गृहनगर नागपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर व विशेषताओं का जिक्र किया था और यहां निवेश का न्योता भी दिया था।

टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पत्र का जवाब दिया।उन्होंने नागपुर शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर, जगह की उपलब्धता और कनेक्टिविटी संबंधित  विशेषताओं का उल्लेख करते हुए निवेश का न्योता दिया था। 

केंद्र सरकार में सड़क एवं परिवहन विभाग के मंत्री नितिन गडकरी ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को 7 अक्टूबर को पत्र लिखा था। इस पत्र में नागपुर (MIHAN) SEZ और गैर-SEZ क्षेत्र में मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल हब एयरपोर्ट में 3,000 एकड़ से अधिक भूमि का जिक्र भी किया था।