टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का आज वर्ली स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा। मुंबई के वालकेश्वर वाले सी फेसिंग मेंसन से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। 4 सितंबर को मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। वे गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे।
साइरस मिस्त्री के बंगले लंदन, दुबई, पुणे, अलीबाग और माथेरान में भी हैं, लेकिन मुंबई के वालकेश्वर के सी फेसिंग मेंसन से उन्हें खासा लगाव था। वे जब भी मुंबई में होते, अपने इसी बंगले में रहते थे।54 साल के साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज GLC 220 कार महाराष्ट्र में पालघर के पास रोड डिवाइडर से टकरा गई थी। इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले (49) की मौत हो गई, जबकि कार ड्राइव कर रही महिला डॉक्टर अनायता पंडोले और उनके पति दरीयस पंडोले घायल हैं। दरीयस JM फाइनेंशियल के CEO हैं।
More Stories
Empuraan Manufactured Outrage and Tragic Surrender
Is Uploading Photos for a Studio Ghibli Makeover on ChatGPT Safe?
घिबली और AI सोशल मीडिया ट्रेंड के कारण कॉपीराइट संकट