IPL 2022 के 69वें मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी। कोहली इस जीत से बेशक प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी मुंबई के खिलाड़ी संतुष्ट हों कि उन्होंने लीग का अंत जीत के साथ किया है, पर उनकी इस जीत से सबसे ज्यादा खुशी RCB के खिलाड़ियों को हुई। होटल रूम में टीवी पर मैच देख रहे बेंगलुरु के खिलाड़ी मुंबई की जीत के साथ ही झूमने लगे।
कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखी
कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने ही आखिरी लीग मुकाबले में अहम पारियां खेलकर RCB के प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी थीं। कोहली ने GTके खिलाफ 54 गेंद में 74 रन बनाए थे। वहीं, डुप्लेसिस ने 38 गेंद में 44 रन बनाए थे। इसी वजह से कोहली और डुप्लेसिस भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए। उन्होंने इस मुकाबले से पहले कहा भी था कि वो मुंबई की जीत की दुआ मांगेंगे।
मुंबई के हाथ में थी बेंगलुरु के किस्मत की डोर
यह मैच जहां दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण था, वहीं इस मैच के नतीजे से बेंगलुरु की भी उम्मीदें टिकी हुई थी। प्ले ऑफ के तीन टीमों का फैसला पहले ही चुका था। गुजरात टाइंटस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ जायंट्स टॉप-3 में रहकर अपना टिकट कटवा चुके थे। चौथी टीम का फैसला इस मैच के बाद ही होना था।
बेंगलुरु ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखी थी। लेकिन RCB
की किस्मत की डोर मुंबई इंडियंस के हाथों में थी। वह तभी प्ले ऑफ में पहुंचती, जब MI अपने
आखिरी मैच का समापन जीत के साथ करती। इसी वजह से इस मैच पर RCB की पूरी टीम मैनेजमेंट
की नजर थी।
मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने मुंबई को 160 रन का टारगेट दिया था। MI ने आखिरी
ओवर में इस टारगेट को पूरा कर लिया और 5 गेंद रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 11 गेंद में 34 रन बना दिए। मुंबई
के लिए रमनदीप सिंह के बल्ले से विजयी रन निकला। यह ओवर खलील अहमद फेंक रहे थे। उनकी
पहली गेंद नो बॉल थी। दूसरी गेंद पर रमनदीप ने चौका जड़ कर मुंबई को जीत दिलाई।
More Stories
Space, sea must foster unity, not conflict: PM Modi
ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया
How India vs Australia Became Cricket’s Biggest Rivalry