झारखंड के धनबाद के एक बाजार में रविवार को बाइक की डिक्की में बम फटने से चार लोग घायल हो गये। आरोप है कि एक व्यक्ति ने गंभीर चोट पहुंचाने के इरादे से बाइक में विस्फोटक लगाया था। विस्फोट में तीन सब्जी विक्रेता और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को शहर के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में इलाके की घेराबंदी कर दी।
दरअसल, मामला तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित सुभाष चौक का है। यहां रविवार की दोपहर गोमो निवासी पिंकू अपनी बाइक की डिक्की में विस्फोटक पदार्थ लेकर घूम रहा था। इस दौरान युवक सब्जी लेने के लिए सब्जी मंडी में घुस गया। तभी उसकी बाइक की डिक्की में रखा विस्फोटक फट गया। धमाके आवाज से मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। वहीं, कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि विस्फोट में तीन सब्जी विक्रेता और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं युवक पिंकू की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। किसी को भी घटनास्थल के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। साथ ही पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि युवक पिंकू विस्फोटकों से क्या करने की योजना बना रहा था।
लोगों में दहशत का माहौल
वहीं, विस्फोट के बाद से ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। खुलेआम विस्फोटक पदार्थ लेकर घूमते युवक की जानकारी मिलते ही पुलिस की नींद भी उड़ गई है। उधर, पुलिस ने भी मोर्चा संभाल रखा है। पुलिस ने अपनी गश्त भी बढ़ा दी है। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस चेकिंग अभियान भी चला रही है। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध के नजर आने पर पुलिस से संपर्क करें।
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
इन 2 शेयरों ने दिया जबरदस्त मुनाफा