January 23, 2025

News , Article

भारत Vs वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 आज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज सेंट किट्स के बैसेतेरे ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला है। अगर टीम इंडिया ये मुकाबला जीत जाती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उसे 14 बार हराया है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उसे 15 मैच में जीत हासिल हुई है। ऐसे में भारतीय टीम के पास आज मौका है कि वेस्टइंडीज को हराकर पाकिस्तान के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ले।

अब यह मुकाबला रात 9:30 बजे शुरू होगा। क्योंकि, टाइमिंग में बदलाव हुआ है। BCCI ने एक पोस्ट में बताया कि तीसरा टी-20 रात 8:00 बजे की बजाय रात 9:30 बजे शुरू होगा। इसका टॉस रात 9:00 बजे होगा। बता दें कि समय पर खिलाड़ियों का सामना न पहुंचने के कारण दूसरे मैच का टाइम भी बदला गया था।