वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद अब टीम इंडिया टी-20 सीरीज में कैरेबियाई टीम से भिड़ेगी। पहला मुकाबला त्रिनिदाद स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में फेवरेट मानी जा रही है। अगर टीम सीरीज के पांचों मुकाबला जीत जाती है तो एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।
रोहित एंड कंपनी वेस्टइंडीज को उसके घर में सबसे ज्यादा टी-20 मैच हराने वाली टीम बन जाएगी। अभी इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा 6 टी-20 मुकाबले जीते हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। उन्होंने भी 6 मैच अपने नाम किए हैं। भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी धरती पर 4 मैच खेले हैं। टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पूरी टीम का फोकस पांचों मैच जीतकर नंबर-1 बनने का होगा।
More Stories
फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा जहां खड़ा हो जाए लाइन वहीं से शुरू होती है
महाराष्ट्र सरकार का फैसला, अब Tourists की सुरक्षा के लिए बनेगा ‘महाराष्ट्र पर्यटन सुरक्षा दल’
No Paneer at Wedding: Man Drives Bus Into Guests in UP