May 12, 2025

News , Article

pakistan-1

भारतीय सेना के दिए बेइंतहा दर्द में भी ‘मुस्कुरा’ रहा पाकिस्तान, ‘नापाक’ माइंडगेम समझिए

पाकिस्तान से सच्चाई की उम्मीद करना मुश्किल है, खासकर तब जब भारत ने उसके अंदर घुसकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी सैन्य कार्रवाई की हो। अब समय 1971 जैसा नहीं रहा। आज भारत ने आतंक की फसल को वहीं जाकर नष्ट कर दिया है, जहाँ वह उगी थी। हर स्तर पर पाकिस्तान को पराजय का सामना करना पड़ा है। लेकिन आज का युग सोशल मीडिया और तकनीक का है—जिससे सच्चाई सामने आने की उम्मीद थी, वही अब झूठे नैरेटिव गढ़ने का साधन बन चुका है। भारत की सख्त कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान जश्न मना रहा है—उसने देखा कि कैसे भारत ने उसकी ज़मीन पर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक से खत्म कर दिया, लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गया, फिर भी वह जश्न में डूबा है।

Also read : भारत ने पाकिस्तानी सेना की निगरानी क्षमता की कमर तोड़ी — जानिए क्या है AWACS सिस्टम

भारत ने सबूतों के साथ दिखाया है कि पहलगाम में 26 मासूम लोगों की हत्या का दोषी चरमपंथी समूह लश्कर-ए-तैयबा को इस्लामाबाद का सपोर्ट है. पाकिस्तान के हाथ आतंकवाद और उसके द्वारा किए गए खून से सना हुआ है. खुद उसके रक्षा मंत्री ने दुनिया के सामने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को अपनी विदेश नीति के रूप में इस्तेमाल करता है, पाकिस्तान ने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के लिए आतंकवाद को सपोर्ट किया है. लेकिन अब भारत पर एक और आतंकी हमले के बाद वह आतंकवाद के अपने सपोर्ट से इनकार कर रहा है. पाकिस्तान बार बार इस बात का रोना रो रहा कि आतंकवाद ने सबसे ज्यादा चोट उसे ही दी है.

Also read : ‘अक्षय कुमार दोस्त नहीं, सिर्फ सहकर्मी हैं’ परेश रावल ने अपने कमेंट पर दी सफाई

पाकिस्तान की झूठी जीत का दावा, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकियों का किया सफाया

 पाकिस्तान आर्मी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद का दंश झेल रहा है, जबकि देश का नेतृत्व इस बात पर जोर देता है कि भारत इसे प्रायोजित और बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा कि भारत कई प्रॉक्सी के जरिए पाकिस्तान के अंदर आतंकवाद चला रहा है. वाह! भारत की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद की साजिश रचने वालों और आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने के लिए चलाया गया था. उन्‍होंने बताया कि इस दौरान चुन-चुनकर 100 से ज्‍यादा आतंकियों को ढेर किया गया. साथ ही उन्‍होंने बताया कि हमने पाकिस्‍तान के सभी हमलों को नाकाम किया. नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की गोलीबारी में पाकिस्तान के 35-40 सैनिकों और अधिकारियों की मौत हो गई.

Also read : ‘सबको युवा कप्तान चाहिए…’, टेस्ट से संन्यास के तुरंत बाद रोहित शर्मा का बयान वायरल

हम पाकिस्तान ने इन सच्चे सवालों का सच्चा जवाब पाने की उम्मीद नहीं कर सकते. वक्त नैरेटिव बनाने का है और वह चोट लगने से लहूलुहान होने के बावजूद जश्न मना रहा है. भारत इन सबके बीच अपना सीना ताने गर्व से खड़ा है. उसने ऑपरेशन सिंदूर से अपने जो तीन लक्ष्य बनाए थे, उसे उसने पूरा कर लिया है. आप इसके बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.