IMDb ने भारत की टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन फिल्मों को शामिल किया गया है जिन्हें IMDb पर सर्वाधिक रेटिंग मिली है.
इन दिनों साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर खूब जलवा है. हाल ही में कन्नड़ फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला.अब IMDb ने भारत की टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन फिल्मों को शामिल किया गया है जिन्हें IMDb पर सर्वाधिक रेटिंग मिली है.
दिलचस्प यह है कि IMDb की लिस्ट में टॉप पर हाल ही में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ है, जिसे 8.5 की रेटिंग मिली है. इसके बाद रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम (1993), रॉकेटरी: द नाम्बी इफेक्ट (2022), नायकन (1987), अनबे शिवम (2003), गोलमाल (1979), जय भीम (2021), 777 चार्ली (2022), पर्रियरम पेरूमल (2018) और मणिचित्रार्थझू शामिल हैं. इस तरह साउथ की फिल्में टॉप 10 में मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने में सफल रही हैं.
More Stories
‘अक्षय कुमार दोस्त नहीं, सिर्फ सहकर्मी हैं’ परेश रावल ने अपने कमेंट पर दी सफाई
Jammu: पाकिस्तान के असफल हमलों के बाद स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंचे सीएम अब्दुल्ला, उरी जाएंगे उपराज्यपाल
भारत-पाक तनाव के कारण 24 एयरपोर्ट्स बंद, एयरलाइंस की ट्रैवल एडवाइजरी जारी