January 24, 2025

News , Article

IAS Tina Dabi

10 साल पहले यूपीएससी परीक्षा टॉप की थी, टीना डाबी ने फिर दिखाई प्रतिभा

टीना डाबी ने मात्र 22 साल की उम्र में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में टॉप किया था. 2015 में सुर्खियों में आई आईएएस ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का प्रमाण दिया है. राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी के ‘मरू उड़ान’ अभियान की अब पूरे देश में सराहना हो रही है. इसी के तहत 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जयपुर में उन्हें सम्मानित किया जाएगा. राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े राज्य स्तरीय कार्यक्रम में टीना डाबी को यह सम्मान प्रदान करेंगे. यह सम्मान उन्हें बाड़मेर में जेंडर रेशियो में सुधार लाने और निर्वाचन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने के लिए दिया जा रहा है. ‘मरू उड़ान’ अभियान के जरिए जेंडर रेशियो में सकारात्मक बदलाव आया है.

Also read: Budget 2025 may ease taxes and address AI’s job impact.

बाड़मेर में कलेक्टर का पद संभालने के बाद आईएएस टीना डाबी लगातार एक्टिव है. 25 अगस्त को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उन्हें बाड़मेर में जेंडर रेशियो में सुधार करने के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है. इस दौरान बाड़मेर जिले की वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण में सामने आया कि यहां का जेंडर रेशियो 877 से बढ़कर 897 हो गया है. जिसमें मरू उड़ान अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अभियान के चलते महिलाओं के मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए थे.

Also read:अमेरिका में संविधान संशोधन की तैयारी, मंजूरी मिली तो ट्रंप तीसरी बार भी राष्ट्रपति पद के दावेदार होंगे

टीना डाबी का ‘मरू उड़ान’ अभियान बना रोल मॉडल

इधर, राज्य सरकार भी टीना डाबी के ‘मरू उड़ान’ अभियान को रोल माॅडल के रूप में स्वीकार कर चुकी हैं. इसको लेकर आज जयपुर में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि ‘मरू उड़ान’ अभियान की केंद्र सरकार ने तारीफ की है. इस अभियान के जरिए महिला को सेल्फ डिपेंडे करने का प्रयास किया जा रहा है. अब इसे प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया रहा है. दीया कुमारी ने यह बात जयपुर मेें आयोजित महिला बाल विकास विभाग की कार्यशाला में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बात के दौरान कही.

Also read: रोहित शर्मा को आज फिर मिलेगा बल्लेबाज़ी का मौका, क्या इस बार रनों की कमी का सिलसिला टूटेगा?