सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण सराफा बाजार में हलचल मची हुई है। फिलहाल, सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 87 हजार रुपये तक पहुंच गई है, जिसके चलते ग्राहक बाजार से गायब होते जा रहे हैं।
Also read : फारूकी-तैयब हत्याकांड छह टुकड़ों में काटकर 21 दिन बाद जलायी चिता
सोने के भाव में उतार चढ़ाव से सराफा बाजार हिचकोले खा रहा है। किनारी बाजार से ग्राहक गायब हैं। सराफ हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। सोना प्रति दस ग्राम 87 हजार रुपये तक पहुंच गया है। इससे सराफा बाजार प्रभावित है। चांदी प्रति दस ग्राम 94 हजार तक पहुंच गई है। सोने का भाव बढ़ने से सराफा कारोबारियों का मुनाफा कम हुआ है। इससे मेकिंग चार्ज में कमी आएगी। ऐसे में छोटे सराफ कारोबारियों पर फर्क पड़ रहा है।
वैश्विक उथल-पुथल से सोने की कीमतों में वृद्धि, जल्द गिरावट का अनुमान: राजू मेहरा
सराफा स्वर्णकार व्यावसायिक कमेटी, नमक की मंडी संरक्षक राजू मेहरा ने कहा कि जिस तेजी से सोने का भाव बढ़ा है, उतनी तेजी से गिरावट आएगी।सात से आठ हजार रुपये तक भाव में कमी का अनुमान है। वैश्विक उथल पुथल के कारण सोने का भाव बढ़ रहा है.
Also read : IND vs ENG: कोहली की अनुपस्थिति, यशस्वी-हर्षित का डेब्यू
श्रीसराफा कमेटी महामंत्री देवेंद्र गोयल ने कहा कि यही हालत रहे तो बाजार पर संकट छा सकता है। एक लाख रुपये में कोई ढंग का आभूषण नहीं बन पा रहा। ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फैडरेशन, आगरा अध्यक्ष तरुण सिंह तनु ने बताया कि सोने के भाव बढ़ने से कारोबार प्रभावित है। सहालग में भी व्यवसाय नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि आयात शुल्क, अमेरिका में ट्रंप सरकार की टैरिफ नीति और यूक्रेन-रूस बीच युद्ध सहित कई कारण सोने में आई महंगाई की वजह हैं।
Also read : श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, नवजोत सिंह सिद्धू को भी छोड़ा पीछे
More Stories
सुनीता विलियम्स की पृथ्वी वापसी फिर टली, NASA को आई नई दिक्कतें
Massive Fire Engulfs Kingdom of Dreams in Gurugram
Chennai Doctor, Wife, Two Sons Die by Suicide Over Debt: Police