महाराष्ट्र के हिंगोली में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप तड़के 5 बजकर 9 मिनट पर आया। जिस समय धरती कांपी, कई लोग सो रहे थे। वहीं जो जाग गए थे उन्होंने अपनों को जगाया और घर के बाहर भागे। भूकंप के झटकों के कुछ देर बाद फिर से दूसरी बार झटके लगे, जिसके बाद लोग सहम गए। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी लिखा।
Also Read: ChatGPT निर्माता OpenAI ने सीईओ सैम ऑल्टमैन को नौकरी से निकाला
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता पर दर्ज किए गए हैं। किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। महाराष्ट्र के हिंगोली से पहले सतारा में भी भूकंप आया था। पिछले महीने सतारा में आए इस भूकंप के झटकों की तीव्रता भी हिंगोली की बराबर ही थी।
Also Read: Argentina chooses right-wing libertarian Javier Milei as its next president
More Stories
Space, sea must foster unity, not conflict: PM Modi
ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया
How India vs Australia Became Cricket’s Biggest Rivalry