January 22, 2025

News , Article

पूरी दुनिया में इस वक्त सबसे खराब है भारत की हवा, दिल्ली ही नहीं इन शहरों में खतरनाक स्तर पर AQI

पूरी दुनिया की बात करें तो हवा की खराब गुणवत्ता वाले देशों में भारत टॉप पर है। यहां औसत एक्यूआई ही 500 के ऊपर है। सबसे प्रदूषित टॉप शहरों में भारत के चार शहर शामिल हैं। खासकर दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्र में तो धुंध और धुएं की घनी चादर में लोगों का सांस लेना तक मुश्किल है।औसत आंकड़ों को देखा जाए तो सामने आता है कि पूरी दुनिया में इस वक्त भारत में प्रदूषण सबसे उच्च स्तर पर है। यहां के अधिकतर शहरों में सुबह एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया, जो कि खतरनाक के स्तर से भी ऊपर है।

दुनिया में किन शहरों में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब?

पूरी दुनिया की बात करें तो हवा की खराब गुणवत्ता वाले देशों में भारत टॉप पर है। यहां औसत एक्यूआई ही 500 के ऊपर है।जहां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई 500 से 700 के बीच है। तो वहीं नोएडा में इस वक्त एक्यूआई 519, फरीदाबाद में 515 और गाजियाबाद में 493 पर है। 

भारत में सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले टॉप-10 शहरों में दिल्ली-एनसीआर के अलावा बिहार के कटिहार और आरा भी शामिल हैं। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स क्रमशः 350 और 448 पर है।