पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और ओपनर प्रभसिमरन सिंह की बेहतरीन पारियों का बड़ा योगदान रहा। इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
अय्यर ने धोनी के एक रिकॉर्ड को कप्तान के तौर पर धराशायी कर दिया है. अय्यर आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा लगातार मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी ने बतौर कप्तान 2013 आईपीएल सीजन में लगातार 7 मैच जीते थे. वहीं. अय्यर 2024 औऱ 2025 के आईपीएल सीजन में अबतक लगाकर 8 मैच जीत गए हैं. वहीं, आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा लगातार मैच जीतने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम है. गंभीर ने 2014-15 आईपीएल सीजन में लगातार 10 मैच जीते थे. मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
Also read : गजरात में पटाखा फैक्ट्री बॉयलर फटने से 17 MP श्रमिकों की मौत
प्रभसिमरन सिंह के दम पर पंजाब किंग्स की जीत
इस शानदार जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की जोरदार पारियों ने अहम भूमिका निभाई. प्रभसिमरन सिंह ने विस्फोटक अंदाज में 34 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पंजाब ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस सीजन पंजाब ने अपने दोनों मैच अबतक जीत लिए हैं. अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रही है.
Also read : रतन टाटा ने मोहिनी को 500 करोड़ की संपत्ति छोड़ी—वह कौन हैं?
More Stories
UPSC Result 2025: झारखंड की छाया कुमारी ने हासिल किया 530वां स्थान, पिता ने कहा…
JD Vance: जयपुर से रवाना, सिटी पैलेस दौरा रद्द
BCCI Sends Tough Message To Pakistan After Pahalgam Terror Attack