असम के बरपेटा जिले (Barpeta Assam) के कलगछिया इलाके में बेकी नदी में मछली पकड़ने गए एक मछुआरे के जाल में मछली की जगह बाइक फंस गई. इसके बाद मामले की जाल में मछली की जगह बाइक फंस गई. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बरपेटा जिले में बेकी नदी में हुसैन नाम का मछुआरा मछली पकड़ने गया था. नदी के किनारे पहुंचकर उसने नदी में जाल फेंका तो बाइक फंस गई. जब उसने ताकत लगाकर जाल खींचा तो जाल फट गया. इसके बाद नदी में उतरकर देखा तो पूरी कहानी समझ में आई. बेकी नदी में मछुआरे के जाल में बाइक फंसी थी. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
मछुआरे हुसैन ने बताया कि वह नदी पर मछलियां पकड़ने का काम करता है. रोज की तरह वह मछली पकड़ रहा था, तभी आज यह घटना हो गई. बाइक मिलने के बारे में सूचना पुलिस को दे दी थी. वहीं पुलिस का कहना है कि बेकी नदी में मछुआरे को बाइक मिली है. नंबर के आधार पर मामले की जांच की जा रही
More Stories
IPL Playoff Scenario: लखनऊ समेत 5 टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर, अब मुंबई-दिल्ली के बीच 21 मई को वर्चुअल नॉकआउट
फिल्म का ऐलान करने आए अभिनेता विशाल और हीरोइन अपनी गुड न्यूज देकर छाए
Microsoft Debuts Agentic AI at Build 2025