इसी साल सितंबर में प्रस्तावित एशिया कप पर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर पड़ता दिख रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत इस टूर्नामेंट से खुद को अलग रखने का मन बना चुका है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने यह फैसला ले लिया है कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। इस संबंध में बीसीसीआई जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को पहले ही सूचित कर दिया है कि भारत न केवल सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप से हटेगा, बल्कि अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग एशिया कप में भी भाग नहीं लेगा।
Also read : नागपुर की महिला लापता, पाकिस्तान में ऑनलाइन पादरी से मिलने के लिए पार की LoC
वर्तमान में एसीसी का नेतृत्व पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष भी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि “यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश का एक हिस्सा है. भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो सकती जिसका प्रमुख पाकिस्तान का एक मंत्री हो. यह देश की भावना है. हमने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से सूचित कर दिया है, और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी भी रोक दी गई है. हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. “
Also read : भारत का जल प्रबंधन: चिनाब नदी पर नहरों का विस्तार और नई संभावनाओं की तलाश
बीसीसीआई के फैसले से एशिया कप पर संकट, भारत की गैरमौजूदगी से टूर्नामेंट और ब्रॉडकास्टिंग पर असर संभव
बीसीसीआई के इस फैसले से सितंबर में भारत में होने वालेएशिया कप पर सवालिया निशान लग गए हैं. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की मौजूदगी वाले इस टूर्नामेंट को फिलहाल टाला जाने का फैसला भविष्य में हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि बीसीसीआई को पता है कि भारत के बिना एशिया कप का आयोजन संभव नहीं है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट आयोजनों के अधिकांश प्रायोजक भारत से हैं. इसके अलावा, भारत के टूर्नामेंट में शामिल न होने से एशिया कप को लेकर ब्रॉडकास्टर की दिलचस्पी भी नहीं रहेगी.
Also read : बॉक्स ऑफिस: ‘रेड 2’ हिट, बाकियों का क्या हाल
साल 2024 में, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएनआई) ने 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फीस पर एशिया कप के मीडिया अधिकार खरीदे थे. हालांकि, अगर इस साल एशिया कप नहीं होता है तो डील को फिर से तैयार करना होगा. साल 2023 एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था. जिसमें टूर्नामेंट का एक हिस्सा श्रीलंका में आयोजित किया गया. भारत ने कोलंबो में खिताब जीता जबकि पाकिस्तान फाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.
More Stories
Box Office: दर्शकों को पसंद आया टॉम क्रूज का एक्शन, जानें ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ और बाकी फिल्मों का कैसा बीता संडे
Indirect Dig At Gautam Gambhir? Sunil Gavaskar Makes Explosive KKR Comment
Officials Recommend Metro Act, Parking, and Revenue Changes