December 23, 2024

News , Article

एशिया कप का आगाज आज से: 6 टीम 15 दिन में खेलेंगी 13 मुकाबले

चार साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है। 27 अगस्त से क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज होगा। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। फाइनल 11 सितंबर को होगा। आइए, आपको इस मेगा टूर्नामेंट के बारे में वह सब कुछ बताते हैं जिन्हें जानने के बाद एशिया कप को लेकर आपके रोमांच में और भी इजाफा होगा।\

एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। पहली बार ये टूर्नामेंट UAE में खेला गया था। टीम इंडिया पहली बार इस मेगा टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी। अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन हो चुका है। जिसमें सबसे ज्यादा 7 बार भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की है। वहीं, श्रीलंका ने 5 बार ये ट्रॉफी जीती है।

कितनी बार टी-20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ है एशिया कप?
साल 2016 में सिर्फ एक बार टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन बांग्लादेश में किया गया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2016 की तैयारी को देखते हुए इस एशिया कप को टी-20 फॉर्मेट में खेला गया था। इस एशिया कप में टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया था। इस साल भी टी-20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में उसकी ही तैयारी के लिए एशिया कप का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया जा रहा है।

कितनी टीमें भाग लेंगी?
एशिया कप 2022 में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमों को 3-3 के दो ग्रुप में बांटा गया है। पूरे टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे।
ग्रुप 1: भारत, पाकिस्तान और हांगकांग
ग्रुप 2: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश