January 22, 2025

News , Article

“हम रिकॉर्ड के लिए नहीं देश के लिए खेलते हैं” द्रविड़ बोले

हम रिकॉर्ड के लिए नहीं देश के लिए खेलते हैं : द्रविड़ बोले-अफ्रीका सीरीज में कार्तिक होंगे फिनिशर, हार्दिक की कप्तानी ने दिल जीता|साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से टीम इंडिया 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय टीम की तैयारियों के बारे में बताया। राहुल ने सीरीज को लेकर क्या-क्या कहा, आइए आपको बताते हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगर टीम इंडिया पहला मैच जीत जाती है तो टीम लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मैं किसी भी रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहा। हमें खेलना है और देश के लिए जीतना है। अगर हम अच्छा नहीं खेलते हैं तो आगे उस हार से हमें सीखना है। बस टीम का इसी बात पर फोकस है।’

3 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘दिनेश को एक क्लियर रोल दे दिया गया है। उन्हें मैच को खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई है। जैसा कार्तिक ने IPL में कर के दिखाया है वैसा ही अब उन्हें टीम इंडिया के लिए करना होगा। इसी कारण से उन्हें भारतीय टीम में जगह भी मिली है।