पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। सोमवार रात भारत-इंग्लैंड टेस्ट के चौथे दिन भी उनका जोशीला अंदाज देखने को मिला। कोहली ने पहले तो अपनी स्लेजिंग से लीस का ध्यान भटकाने की कोशिश की और उन्हें उकसाया। उसके बाद लीस के विकेट का जबर्दस्त सेलिब्रेशन भी किया। कोहली के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट हुआ।
लीस के आउट होने के बाद कोहली ने विकेट पर दौड़ लगा दी। वे लीस के पास तक चले गए और उनके सामने खड़े होकर सेलिब्रेट करने लगे।कोहली फील्डिंग के दौरान मैदान पर पूरे समय एक्टिव रहे। वे भारतीय गेंदबाजों को मोटिवेट करते रहे। फील्डर्स को उत्साहित करते रहे। विराट को पूरे समय बच्चों की तरह चहल कदमी करते देखा गया।
More Stories
Virat Kohli’s Tribute to Pahalgam Attack Victims
नाम पूछा और गोली मार दी… पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम की हत्या
भारत के जवाबी हमले के डर से कांपी PAF, भारतीय सीमा के पास रातभर रही हलचल