“दिल्ली में गिरफ्तार हुआ ISIS आतंकी शाहनवाज एक इंजीनियर है, जिन्होंने पुणे पुलिस की कस्टडी से बचने के बाद दिल्ली में छुप जाने का प्रयास किया था। NIA को उसके दिल्ली में छिपे होने की सूचना मिली थी।”
“Dehli पुलिस ने ISIS आतंकियों की खोज में सफलता प्राप्त की है। दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने ISIS के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए हैं।
गिरफ्तार संदिग्धों के नाम हैं – शाहनवाज (जिन्हें शैफी उज्जमा के नाम से भी जाना जाता है), मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद अरशद वारसी।
उस रिजवान से मिलते-जुलते नहीं हैं जिन पर NIA ने 3 लाख रुपए का इनाम रखा है।
शाहनवाज दिल्ली और पुणे में ISIS के मॉड्यूल का ऑपरेटिव है और वे पेशे से इंजीनियर हैं।
बाकी दो आतंकी भी ISIS के संदिग्ध हैं और उन्हें काफी पढ़े लिखे लोग मानते हैं।
शाहनवाज की खोज NIA ने कई दिनों से की थी, और उन पर 3 लाख रुपए का इनाम रखा था। वे पुणे ISIS केस में भी वांटेड थे।”
Also Read : Dunzo Co-Founder Dalvir Suri to Depart from Financially Struggling Startup
दिल्ली का रहने वाला शाहनवाज पेशे से इंजीनियर
दिल्ली का रहने वाला शाहनवाज पेशे से इंजीनियर है.
वह पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होने के बाद दिल्ली में छिपा हुआ था.
शहनवाज की पत्नी पहले हिंदू थी. उसका धर्म बदलवाकर पहले इस्लाम कुबूल करवाया गया और रेडिक्लाइज किया.
वह भी शहनवाज का साथ दे रही थी. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.उसकी बहन भी फरार है.
शहनवाज कई स्पॉट पर कैंप बनाकर नार्थ इंडिया में आतंकी ट्रेनिंग कैंप खोलना चाहता था.
वहीं ISIS के पुणे माड्यूल के फरार आतंकी रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है.
उसकी पत्नी भी फरार चल रही है.
“NIA को तीनों आतंकी Dehli में छिपे होने की सूचना मिली थी।
इसके बाद, रविवार को जांच एजेंसी की टीम पुलिस के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी की।
लेकिन किसी भी सुराग को नहीं पकड़ा गया था। जांच एजेंसी और पुलिस तीन इनामी आतंकी – मोहम्मद शाहनवाज आलम (जिन्हें शैफी उज्जमा या अब्दुल्ला के नाम से भी जाना जाता है), रिजवान अब्दुल हाजी अली, और अब्दुल्लाह फयाज शैख की तलाश में थी।”
तीन इनामी आतंकियों में से शाहनवाज अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.
बता दें कि यह गिरफ्तारियां दिल्ली और दूसरे राज्यों से हुई हैं. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि आतंकियोंका दिल्ली कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस और जांच एजेंसीने सेंट्रल दिल्ली में रेड मारी थी.
अब एक आतंकी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.
Also Read : गूगल मैप ने ली 2 डॉक्टरों की जान, नदी को समझा पानी भरा सड़क
More Stories
कैबिनेट की मंजूरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 5 साल और MSP में वृद्धि
Rubio Raises Irregular Immigration in First Meeting with Jaishankar
Budget 2025: Income Up to Rs 10 Lakh to Be Tax-Free, New 25% Tax Slab Expected, Report Says