कोरोना महामारी के बीच दुनियाभर में अब मंकीपॉक्स बीमारी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अभी तक इसका कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन निगरानियां बढ़ा दी गई हैं. मंकीपॉक्स क्या है, लक्षण, इलाज और क्या भारत में इस वायरस का खतरा है? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
मंकीपॉक्स पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) डब्ल्यूएचओ ने भी मंकीपॉक्स को लेकर चेतावनी दी है. WHO ने कहा, जिन देशों में यह संक्रमण नहीं फैला है, वहां मंकीपॉक्स के और अधिक मामले सामने आ सकते हैं. मंकीपॉक्स उन लोगों में फैल रहा है जो किन्हीं कारणों से फिजिकल कॉन्टैक्ट में आए हैं.
मंकीपॉक्स क्या बीमारी है?
मंकीपॉक्स मानव चेचक के समान एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है। यह पहली बार 1958 में शोध के लिए रखे गए बंदरों में पाया गया था। मंकीपॉक्स से संक्रमण का पहला मामला 1970 में दर्ज किया गया था। यह रोग मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों में होता है और कभी-कभी अन्य क्षेत्रों में पहुंच जाता है।
More Stories
Three key uncertainties as Trump’s tariffs take effect
Sikandar Day 3: Post-Eid Dip, Earns ₹19.5 Cr
ट्रंप का दावा: भारत जल्द घटाएगा टैरिफ