कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ रही. जब टॉम क्रूज रेड कार्पेट पर आए, तो वहां मौजूद लोगों की उत्सुकता और हर्षोल्लास देखने लायक था. इसके बाद फिल्म का प्रीमियर हुआ, जिसे कान में बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ को दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से सराहा और काफी देर तक उनकी प्रशंसा करते रहे. इस स्वागत को देखकर टॉम क्रूज भावुक हो गए.
Also Read : मध्यप्रदेश HC के आदेश के बाद BJP मंत्री पर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर टिप्पणी पर FIR
टॉम क्रूज भावुक हुए, ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ को मिली दर्शकों से भारी प्रतिक्रिया
कान में ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ को मिली प्रतिक्रिया से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश और भावुक हो गई. मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आखिर कड़ी के साथ इस फ्रेंचाइजी को अलविदा कहते हुए टॉम क्रूज इमोशनल हो गए. दर्शकों के भारी समर्थन के लिए टॉम क्रूज ने उनका शुक्रिया अदा किया. इस मौके पर हॉलीवुड स्टार ने कहा, “यह प्रतिक्रिया ही है जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं. आप ही हैं जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं. ये बड़े पर्दे का अनुभव ही है जिसकी वजह से हम ऐसा करते हैं.”
Also Read : ईरान चाहता है भारत से चीता संरक्षण का ज्ञान, आबादी में तेज गिरावट पर RTI से हुआ खुलासा
क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने फिल्म की कास्ट और दर्शकों का धन्यवाद किया
‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने इस दौरान कहा, “यहां आने और हमारा समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं इस असाधारण और कमाल के कलाकार को धन्यवाद देना चाहता. जब मैं आपको बताता हूं कि वे कितने असाधारण हैं, तो यह सिर्फ हर दिन काम पर आने के लिए नहीं था. यह फिल्म एक महामारी और दो इंडस्ट्री के हड़तालों के दौरान बनाई गई थी. ये दोनों फिल्में सात साल के समय में बहुत ही मुश्किलों के बीच बनाई गई थीं. यह फिल्म यहां खड़े इन सभी लोगों की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं होती. यह दुनिया की सबसे असाधारण कास्ट है.” फिल्म के प्रीमियर के दौरान फिल्म की पूरी कास्ट नजर आई.
Also Read : भागलपुर में दो ट्रकों की टक्कर, चालक की मौत, तीन घायल
More Stories
Srihari LR Joins Elite Club as India’s 86th Chess Grandmaster
Pakistan Urges India to Revoke Indus Waters Treaty Suspension
वक्फ कानून पर आज SC सुनवाई