December 23, 2024

News , Article

ब्रिटेन का अगला पीएम बनने की रेस में सबसे आगे ऋषि सुनक

जिस रफ्तार से ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों का समर्थन मिल रहा है, उस हिसाब से ऐसा लग रहा है कि यह भारतवंशी ब्रिटेन का अगला पीएम बन सकते हैं. वे अपनी पार्टी के अंदर दूसरे राउंड की वोटिंग में सबसे टॉप पर हैं. गुरुवार को हुए दूसरे राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को 101 वोट प्राप्त हुए जबकि उनकी निकट प्रतिद्वंद्वी पेन्नी मॉर्डान्ट को 83 वोट मिले. इसका मतलब है कि ऋषि सुनक ने अपनी पार्टी पर जबर्दस्त पकड़ बना ली है.

भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन रेस से बाहर

दूसरे राउंड की वोटिंग में एक अन्य भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन इस रेस से बाहर हो गई हैं. सुएला ब्रेवरमैन को दूसरे राउंड की वोटिंग में मात्र 27 वोट मिले हैं. अब सिर्फ पांच कैंडिडेट रह गए हैं. गुरुवार की वोटिंग में पेन्नी मॉर्डान्ट को 83, लिज ट्रास को 64, केमी बेडेनोक को 49 और टॉम टुजैन्ट को 32 वोट मिले हैं.  इन पांच उम्मीदवारों में अभी 3 और उम्मीदवार बाहर होंगे. इसके बाद दो कैंडिडेट के बीच चुनाव होगा. इसमें जिस उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिलेंगे वे अक्टूबर में ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी होंगे. दूसरे दौर की वोटिंग में बाहर हुई भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन अगर ऋषि सुनक को समर्थन देती हैं तो उनकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी. पहले राउंड की वोटिंग में ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा 88 वोट मिले थे.

अगले गुरुवार को अब अगले राउंड की वोटिंग
अगले गुरुवार को अब अगले राउंड की वोटिंग होगी. ऋषि सुनक ने कहा है कि वे विपक्षी दल लेबर पार्टी को हराने के लिए सबसे उत्तम व्यक्ति हैं. उनका अभियान तेज गति से चल रहा है. ब्रिटेन के सर्वे के मुताबिक ऋषि सुनक ब्रिटेन में चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होने वाले अंतिम दो उम्मीदवारों में शामिल हो सकते हैं.