ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने दिए गए एक बयान से पूरे ब्रिटेन में हड़कंप मच गया है। हालाँकि मामला तीन साल पुराना है, इस पर मचा घमासान नया है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि ऋषि सुनक ने कोरोना महामारी के दौरान कहा था कि “लॉकडॉउन से बेहतर है कि कुछ लोगों को मरने दिया जाए।” सुनक के सीनियर एडवाइजर डोमिनिक कमिंस ने यह दावा किया है।
Also Read: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की हार का लगा ऐसा सदमा, 2 लोगों ने कर ली आत्महत्या
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पूर्व चीफ साइंटिफिक एडवाइजर पैट्रिक वालेंस ने सुनक की इस बात को अपनी डायरी में उल्लेख किया है। डोमिनिक कमिंस के हवाले से वालेंस ने यह बातें कही हैं। वास्तव में, कमिंस ने कोरोना पर हुई बैठक के दौरान पूछा कि क्या राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लागू किया जाए या नहीं इस पर सुनक ने कहा कि लॉकडॉउन लगाने से बेहतर है कि कुछ लोगों को मरने दो।
Also Read: Benefits of Journaling One Sentence Every Day
कोरोनावायरस से ब्रिटेन में 2 लाख से अधिक मौतें
वालेंस ने 4 मई 2020 को हुई बैठक का उल्लेख किया। दरअसल, श्री सुनक उस समय चांसलर थे जब वे ये बयान दिए। सुनक के बारे में इस खुलासे ने ब्रिटेन की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। इस बीच, प्रधानमंत्री ऋषि के प्रवक्ता ने कहा कि सबूत पेश करने के बाद ही वह इस बारे में कुछ कहेंगे। ब्रिटेन में कोरोना से 2,20,000 से अधिक लोग मर चुके हैं।
Also Read: विराट कोहली ने फाइनल में तोड़ दिया कुमार संगकारा का रिकॉर्ड
More Stories
RG Kar Murder: CBI Seeks Death Penalty for Sanjay Roy
जेडीयू ने मणिपुर अध्यक्ष को हटाया, एनडीए समर्थन वापसी
यूपी DGP प्रशांत कुमार ने संगम में डुबकी लगाई