January 22, 2025

News , Article

न्यूजीलैंड के ब्रेसवेल ने टी-20 इंटरनेशनल करियर के पहले ओवर में ली हैट्रिक

न्यूजीलैंड के बॉलर माइकल ब्रेसवेल ने टी-20 इंटरनेशनल में नया रिकॉर्ड बनाया है। ब्रेसवेल ने टी-20 करियर के अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक ली है। टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए हैं।

ब्रेसवेल 2 टी-20 खेल चुके हैं पर उन्होंने गेंदबाजी दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड के खिलाफ की। उन्होंने 5 गेंदों में 5 रन देकर 3 विकेट लिए। इसी ओवर में आयरलैंड की टीम ऑल आउट हो गई।

आयरलैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2 मुकाबले जीत चुकी है। दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने 179 रन का टारगेट आयरलैंड को दिया था। आयरलैंड 91 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ब्रेसवेल ने वनडे में भी किया कमाल, शतक जड़ा, 5 सिक्स मारकर जीत दिलाई
माइकल ब्रेसवेल ने वनडे सीरीज में अपने बल्ले का जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में नाबाद 127* रन की पारी खेली थी। उन्होंने टीम को आखिरी और 50वें ओवर में 5 छक्के जमाकर टीम को जिताया था। जबकि टीम को जीत के लिए 20 रन की दरकार थी। यह वनडे क्रिकेट के आखिरी ओवर में सबसे बड़ा रन चेज है।