न्यूजीलैंड के बॉलर माइकल ब्रेसवेल ने टी-20 इंटरनेशनल में नया रिकॉर्ड बनाया है। ब्रेसवेल ने टी-20 करियर के अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक ली है। टी-20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले वे पहले गेंदबाज बन गए हैं।
ब्रेसवेल 2 टी-20 खेल चुके हैं पर उन्होंने गेंदबाजी दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड के खिलाफ की। उन्होंने 5 गेंदों में 5 रन देकर 3 विकेट लिए। इसी ओवर में आयरलैंड की टीम ऑल आउट हो गई।
आयरलैंड दौरे पर गई न्यूजीलैंड की टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2 मुकाबले जीत चुकी है। दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने 179 रन का टारगेट आयरलैंड को दिया था। आयरलैंड 91 रनों पर ऑलआउट हो गई।
ब्रेसवेल ने वनडे में भी किया कमाल, शतक जड़ा, 5 सिक्स मारकर जीत दिलाई
माइकल ब्रेसवेल ने वनडे सीरीज में अपने बल्ले का जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में नाबाद 127* रन की पारी खेली थी। उन्होंने टीम को आखिरी और 50वें ओवर में 5 छक्के जमाकर टीम को जिताया था। जबकि टीम को जीत के लिए 20 रन की दरकार थी। यह वनडे क्रिकेट के आखिरी ओवर में सबसे बड़ा रन चेज है।
More Stories
Virat Kohli’s Tribute to Pahalgam Attack Victims
नाम पूछा और गोली मार दी… पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम की हत्या
भारत के जवाबी हमले के डर से कांपी PAF, भारतीय सीमा के पास रातभर रही हलचल