तुर्की में खुदाई के दौरान 11 हजार साल पुराना खजाना मिला है. खजाने के मिलने से हैरानी का खुलासा हुआ है. तुर्की की एक आर्कियोलॉजिकल साइट, बोनकुक्लू तरला पुरातात्विक स्थल, पर शोधकर्ताओं ने इंसानी हड्डियों और गहनों की खोज की. यहां नवजात शिशुओं को दफनाने के संकेत मिले, लेकिन किसी भी तरह के आभूषण नहीं मिले. यह साबित करता है कि बच्चों के शरीरों को छिदवाने की परंपरा नहीं थी.
also read: अमेरिका में फिर बाइडन vs ट्रंप, प्राइमरी चुनाव में दोनों नेताओं ने हासिल की जीत
पुरातात्विक आभूषणों का खजाना, इतिहास के अद्भुत रहस्यों का खुलासा
खोज में 11,000 साल पुराने आभूषण मिले हैं, जिनमें 85 ठीक अवस्था में हैं. ये आभूषण महिलाओं के साथ ही पुरुषों द्वारा भी पहने जाते थे. डॉ. एम्मा बैसल ने बताया कि नाक-कान छिदवाने की परंपरा कई साल पहले विकसित हो गई थी, जो आजकल हमारी जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
also read: रोहतास: खाई में गिरी पिकअप वैन, चार की मौत, 26 घायल
इससे पहले, सऊदी अरब में भी करोड़ों डॉलर के खजाने का खुलासा हुआ था. इसके साथ ही, सऊदी अरब के ऊर्जा क्षेत्र में 15 ट्रिलियन क्यूबिक फीट गैस का खुलासा हुआ है, जिससे ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.
यह खोजें हमें हमारे पुराने समय की समझ में मदद करती हैं और हमें हमारी इतिहासिक विरासत को समझने में मदद करती हैं. ये खजाने हमें हमारी प्राचीन सभ्यताओं की विकास की कहानी से रूबरू कराते हैं.
also read: पुतिन विरोधी नवलनी के करीबी लियोनिड वोल्कोवल पर जानलेवा हमला
More Stories
ICC Champions Trophy Controversy: Pakistan Stirs Tensions with India, Cricket Board Announces Trophy Tour in PoK
Trump selects Tulsi Gabbard, the first Hindu Congresswoman, as the Director of National Intelligence.
तुलसी गबार्ड को ट्रंप ने सौंपी अमेरिकी खुफिया विभाग की जिम्मेदारी