कैंसर की 100% कारगर दवा मिली |ट्रायल में ट्यूमर पूरी तरह खत्म, कीमो-रेडिएशन की जरूरत नहीं; 2 साल से मरीज स्वस्थ|वैज्ञानिकों को कैंसर के इलाज में बड़ी कामयाबी मिलती नजर आ रही है। हाल ही में रेक्टल कैंसर (मलद्वार का कैंसर) के कुछ मरीजों पर डॉस्टरलिमैब दवा का क्लिनिकल ट्रायल किया गया। इससे सिर्फ 6 महीने में ही कैंसर का ट्यूमर पूरी तरह खत्म हो गया। यह रिसर्च न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित हुई है।
इतिहास में पहली बार कोई दवा 100% कारगर
स्टडी के लेखक डॉ. लुइस ए डियाज का कहना है कि कैंसर के इतिहास में पहली बार किसी दवा से सभी मरीज ठीक हुए। आज तक ऐसी कोई दवा या इलाज नहीं बना जिससे कैंसर का सफाया हो जाए। भले ही यह स्टडी छोटी है, लेकिन इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ बड़ी कामयाबी है। वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के डॉ. एलन पी विनूक ने कहा कि किसी कैंसर रिसर्च में हर एक मरीज का ठीक हो जाना अपने आप में नई बात है।
More Stories
Los Angeles Wildfires: 24 Dead, Fire Tornadoes Amid Blaze
PM Modi Shares Mantra for Political Success Focus on Mission Not Ambition
Anupam Mittal Offers to Triple Pitchers’ Ask on Shark Tank India