December 22, 2024

News , Article

Baby with 26 fingers

राजस्थान में 26 उंगलियों वाली अनूठी बच्ची ने लिया जन्म

राजस्थान के भरतपुर में कल रात एक अद्वितीय बच्ची का जन्म हुआ। इस बच्ची के हाथ और पैरों में अतिरिक्त उंगलियां हैं, और इसकी कुल 26 उंगलियां हैं। इस अद्वितीय मामले को लेकर लोग हैरान हैं। बच्ची के दोनों हाथों में 7-7 और पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। इस अद्वितीय बच्ची को देखकर परिवार चौंके हुए हैं। चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के बच्चे काफी कम होते हैं। लेकिन खुशी की बात है कि यह बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। इस 26 उंगलियां वाली बच्ची के जन्म को लेकर क्षेत्र में बहुत चर्चा हो रही है।

Also Read: Nobel Prize cash award set to increase to nearly one million euros

यह अनूठा मामला भरतपुर जिले की कांमा इलाके से सामने आया है। जहां बीती देर रात 3.40 बजे कांमा के सीएचसी में एक प्रसूता सरजू ने इस अनूठी बच्ची को जन्म दिया है। 26 उंगलियां वाली इस अनूठी बच्चों के जन्म को लेकर परिवार भी काफी हैरान हो गया। वहीं अस्पताल में भी इस बच्ची को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। यह बच्ची और उसकी मां पूरी तरह से स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता गोपाल भट्टाचार्य सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। गोपाल अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। तभी उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा हुई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

Baby with 26 fingers

Also Read: शाहरुख खान ने जवान में लगाई हुई सारी राशी की प्राप्त

26 उंगलियों वाली अनूठी बच्ची को देखकर डॉक्टर और नर्स भी हुए हैरान

सरजू देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके पति गोपाल ने कांमा के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार तड़के 3:40 पर सरजू ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद डॉक्टर और नर्स ने भी बच्ची को देखा तो हैरत में पड़ गए। उन्होंने देखा कि बच्ची दूसरों की अपेक्षा अधिक उंगलियां वाली है। इस दौरान नर्स ने बच्चों की उंगलियां गिनी तो, उसके दोनों हाथों में 7-7 उंगलियां है और दोनों पैरों में 6-6 उंगलियां हैं। जिनकी कुल संख्या 26 है। ऐसी बच्ची को देखकर डिलीवरी करने वाले नर्स और डॉक्टर भी आश्चर्य चकित हो गए।

Also Read: Sri Lankan Groundsmen Rejoice As They Receive Massive Gift From Jay Shah