रतलाम के कॉलेज ग्राउंड में एक बच्चे की अचानक बिगड़ी हुई तबियत के बाद उसकी मौत हो गई. 16 वर्षीय बच्चे का निधन तेजी से हुआ, जिसे उसके परिजनों ने दुःखद घटना कहा. अनुसार, आशुतोष सुबह 6 बजे के आसपास अपने दोस्तों के साथ कॉलेज ग्राउंड में दौड़ने के लिए गए थे. कुछ समय बाद, उनके दोस्त ने अस्पताल से संपर्क किया और परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की सूचना दी.
Also Read: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को हुआ कैंसर, डॉक्टरों ने शुरू किया इलाज
जानकारी के मुताबिक, आशुतोष कॉलेज ग्राउंड पर दौड़ रहा था और अचानक ही वह चक्कर खाकर बेहोश हो गया. इसके बाद वहां मौजूद उसके दोस्त और कुछ अन्य लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: गगनयान से पहले वुमन रोबोट व्योममित्रा अंतरिक्ष में जाएगी
बच्चे का सपना आर्मी में जाने का था
परिजनों के अनुसार आशुतोष का सपना आर्मी में जाने का था. वह ग्यारहवीं कक्षा का छात्र था. पिछले कुछ दिनों से वह दोस्तों के साथ कॉलेज ग्राउंड पर रनिंग के लिए जा रहा था. आशुतोष घर पर भी कसरत करता था. परिजनों के अनुसार उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी. सोमवार रात भी उसने टीवी देखी और सुबह उसके दोस्त के साथ एकदम फिट स्थिति में दौड़ने के लिए गया था. अचानक हुए इस हादसे से आशुतोष के परिजन भी स्तब्ध हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि यह कैसे हो गया. परिजनों का मन मानने को तैयार नहीं है कि इतनी कम उम्र में आशुतोष को साइलेंट अटैक कैसे आ सकता है. परिजनो के अनुसार परिवार में भी किसी की इस तरह की हिस्ट्री नहीं है.
Also Read : Police Seized Submachine Gun from Extortion Suspect in Mumbai
More Stories
ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया
BJP and Congress Clash Over Renewed Violence in Manipur
How India vs Australia Became Cricket’s Biggest Rivalry