December 23, 2024

News , Article

heart attack

कोचिंग में पढ़ते वक्त 20 वर्षीय छात्र को आया साइलेंट अटैक

छात्र राजा लोधी हमेशा की तरह बुधवार को भी कोचिंग गया था, जहां अचानक वह बेंच पर बैठे-बैठे गिर पड़ा. सागर निवासी राजा लोधी की मौत हो गई है. राजा पीएससी की तैयारी करने के लिए इंदौर में रहता था. सागर में उसकी बीए फाइनल की पढ़ाई भी चल रही थी.

आम तौर पर माना जाता है कि दिल की बीमारी 40 वर्ष के बाद होती है और यह खास तौर से मोटे लोगों को अपना शिकार बनाती है. लेकिन, मध्य प्रदेश के सागर जिले में कोचिंग क्लास के दौरान एक 18 वर्षीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है.

also read: ईरान के हमलों के कारण, पाकिस्तान-इराक में क्षेत्रीय तनाव में हो रही वृद्धि

छात्र की मौत से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें साफ-साफ दिख रहा है कि छात्र बाकी दूसरे साथियों के साथ क्लास अटेंड कर रहा है. तभी अचानक तेजी के साथ टेबल पर सिर रख लेता है. इसके बाद उसके साथ में बैठा उसका साथी उससे कुछ बात करता है.

इस दौरान आस-पास के छात्र उसकी तरफ देखते हैं और उसकी मदद करने की कोशिश करने के साथ ही इसकी जानकारी शिक्षक को देते हैं. तभी छात्र बेंच के नीचे गिर जाता है. इसके बाद पूरे क्लास में अफरा-तफरी मच जाती है. तभी उसे नजदीक के अस्पताल में ले जाता जाता है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

also read: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर रेल हवाई सेवाओं पर असर

छात्र यूपीएससी की कर रहे थे तैयारी

घटना की जानकारी लगने के बाद युवक के परिवार के लोग सागर से इंदौर पहुंचे. इस दौरान परिवार के लोग कोचिंग इंस्टिट्यूट भी गए और घटना की जानकारी ली.  युवक के परिवार में एक बड़ा भाई है, जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है. वहीं, वह इंदौर आकर आईएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई कर रहा था. 

वहीं, मृतक के बड़े भाई प्रेम लोधी ने बताया कि  हमारा भाई राजेश लोधी डेढ़ साल से इंदौर में पढ़ाई कर रहा था. हमें इस बात की खबर मिली, तो हमें समझ ही नहीं आया कि आखिर क्या हो गया. उन्होंने बताया कि भाई को कोई बीमारी नहीं थी. घर में माता-पिता एक भाई और एक बहन है.

also read: “केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर…”, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED के समन का दिया जवाब