PM Kisan:अगर खाता संख्या सही न हो, ऑनलाइन अप्लीकेशन लटका हो, किस्त आई न हो, ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो तो परेशान मत हों।

PM Kisan Latest Updates: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार करोड़ो किसानों को है। उनका इंतजार इस महीने या 15 सितंबर तक खत्म हो सकता है। ई-केवाईसी की लास्ट डेट भी अब बीत चुकी है, इसके बावजूद आपकी ₹2000 किस्त लटक सकती है। किस्त लटकने की कई वजह हो सकती हैं। मसलन ईकेवाईसी का पूरा न हो, आधार और बैंक खाता पर नाम की स्पेलिंग मिसमैच हो।
अगर खाता संख्या सही न हो, ऑनलाइन अप्लीकेशन लटका हो, किस्त आई न हो, ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो, पेमेंट से संबंधित कोई समस्या आ रही हो तो परेशान मत हों।
आप अपनी सभी परेशानियों को पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर दर्ज करा कर उन्हें दूर करा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे सारी दिक्कतें दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
पीएम किसान पोर्टल:
- सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और यहां दाएं साइड में फार्मर कार्नर पर जाएं और सबसे नीचे दिए गए बाक्स Help Desk पर क्लिक या टैप करें।
- अगर आपको अपने किसी समस्या को उठाना है तो रजिस्टर क्वैरी को चेक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर Get Details पर क्लिक करें।
- एक अलग पेज खुलेगा इसमें ग्रिवांस टाइप में अगर खाता संख्या सही न हो, ऑनलाइन अप्लीकेशन एप्रूवल के लिए लटका हो, किस्त आई न हो, ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो, पेमेंट से संबंधित कोई समस्या आ रही हो या ओटीपी बेस्ड ईकेवाईसी या बायोमेट्रिक ईकेवाईसी को लेकर कोई दिक्क्त है, तो इनमें से किसी एक को चुनें।
- इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत या समस्या लिखें और इमेज कोड डालने के बाद सबमिट कर दें। इसको ट्रैक करने के लिए तीसरे स्टेप पर जाएं और Know the Query Status को चेक करें। इसके बाद क्वैरी आईडी या आधार नंबर, या खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं।
More Stories
Indian Army: First peaceful night along Line of Control in days
अयोध्या: राम मंदिर परिसर में 14 देवालयों पर पांच जून को होगी प्राण प्रतिष्ठा, 101 आचार्य कराएंगे ये अनुष्ठान
Emotional Bharti Singh responds to backlash for visiting Thailand during Indo-Pak conflict: ‘Aap log bahut bhole ho’