माघी पूर्णिमा स्नान के लिए महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ प्रबंधन के लिए महाकुंभ यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जो 13 फरवरी सुबह 8 बजे तक प्रभावी रहेगी. सोमवार रात आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. वहीं, श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे.
Also Read: सीएम फडणवीस के प्रस्ताव पर ताज ग्रुप नागपुर में खोलेगा लग्जरी होटल
यूपी से लेकर एमपी तक भारी जाम
जितने रास्ते प्रयागराज की तरफ आने वाले हैं वहां हर तरफ से जाम की खबरें मिल रही है. आने जाने वाले दोनों रास्तों पर जाम लग रहा है. जो श्रद्धालु डुबकी लगाकर लौट रहे हैं उस तरफ भी जाम है और जो डुबकी लगाने पहुंचना चाह रहे हैं प्रयागराज में उन सड़कों पर भी जाम लग रहा है. मिर्जापुर में लाखों वाहन की रफ्तार थम गई है. वहीं मध्य प्रदेश की जबलपुर में भी लंबा जाम लग गया है. नेशनल हाईवे पर 7 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. 48 घंटे से जबलपुर वाले रास्ते पर लंबा जाम लगा हुआ है.
Also Read: World’s Longest Traffic Snarl: 300-Km Gridlock Near Maha Kumbh
12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन स्नान करने लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
आपको बता दें कि जाम की जो समस्या है वह आने वाले दो-तीन दिनों में और बढ़ेगी. इससे लोगों को निजात नहीं मिलेगी. क्योंकि कल यानी 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन स्नान करने के बाद जो 10 लाख कल्पवासी हैं, जो प्रयागराज में रह रहे हैं वह अपने-अपने घरों को वापस जाएंगे. ऐसे में उनके ढाई से 3 लाख वाहन आएंगे. वाहन आने के लिए रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक का समय दिया गया है. लेकिन 200 किलोमीटर 300 किलोमीटर दूर तक का जो जाम लगा हुआ है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिरकार वह वाहन प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश कैसे करेंगे.
Also Read: पोते ने 73 बार चाकू गोदकर ली उद्योगपति नाना की जान, संपत्ति का था विवाद
15 फरवरी तक ऐसे ही रह सकती है जाम की स्थिति
आपको बता दें कि कम से कम 15 फरवरी तक जाम की यही स्थिति रहने की आशंका है. क्योंकि 12 तारीख माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद कई कल्पवासी अपने घर को चले जाएंगे. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कल्पवासी के ढाई लाख से 3 लाख वाहन जो हैं वह कैसे मेला क्षेत्र में एंट्री करेंगे और कैसे यहां से निकलकर वापस जाएंगे. उसको लेकर अकेले प्रयागराज नहीं बल्कि आसपास के तकरीबन डेढ़ दर्जन जिलों में इंतजाम करने होंगे. वहीं से व्यवस्थाओं को संभालना होगा. तब जाकर के जो प्रयागराज शहर है और महाकुंभ क्षेत्र है यहां की व्यवस्थाएं पटरी पर आएगी.
महाकुंभ क्षेत्र में अव्यवस्था ना हो, जाम ना हो, प्रयागराज शहर में जाम ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में कवायत करनी होगी. कहा जा सकता है कि अगले तीन-चार दिनों में यह स्थिति और खराब भी हो सकती है.
More Stories
सुनीता विलियम्स की पृथ्वी वापसी फिर टली, NASA को आई नई दिक्कतें
Massive Fire Engulfs Kingdom of Dreams in Gurugram
Chennai Doctor, Wife, Two Sons Die by Suicide Over Debt: Police