देश भर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav)’ मनाया जा रहा है. अगर आप किसी ऐतिहासिक स्थान पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. एएसआई संरक्षित स्मारकों/स्थालों पर आपको कुछ दिनों तक टिकट के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे यानी कि आप बिना टिकट एंट्री कर सकेंगे. यह ऑफर 5 अगस्त से 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस तक के लिए है. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट के जरिए इसका ऐलान किया है. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने आज बुधवार 3 अगस्त को ऐलान किया है कि देश भर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों और स्थलों में पांच से 15 अगस्त तक प्रवेश निशुल्क रहेगा.
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया कि आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में और 75वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव के मौके पर एएसआई द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों/स्थलों पर 5 अगस्त से 15 अगस्त तक एंट्री के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
पीएम मोदी ने बदली डीपी और लोगों से भी की अपील
‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में पीएम मोदी ने दो अगस्त को तिरंगा डिजाइन करने वाले पिंगली वेंकैया के बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलकर तिरंगा कर लिया. उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वे अपनी डीपी को 15 अगस्त तक तिरंगा कर लें. पीएम मोदी ने वेंकैया को याद करते हुए लिखा कि देश तिरंगा देने की कोशिशों के लिए उनका हमेशा कर्जदार रहेगा जिस पर सभी देशवासी गर्व करते हैं. पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि तिरंगा से शक्ति और प्रेरणा लेकर सभी भारतीय देश के उन्नति के लिए लगातार काम कर रहे हैं. वेंकैया का जन्म 2 अगस्त 1876 को हुआ था.
More Stories
उत्तराखंड में फिर गरजेंगे बादल, होगी बारिश… तो राजस्थान में हुई ओलावृष्टि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में वन सफारी का अनुभव लिया
सोनाली कुलकर्णी का भावुक बयान: “मैं स्मिता पाटिल का बोया हुआ एक छोटा सा पेड़ हूं”