होली का त्योहार सिर्फ रंगों का ही नहीं, बल्कि नाच-गाने का भी होता है, और जब बात नाच-गाने की हो तो बॉलीवुड कैसे पीछे रह सकता है! बॉलीवुड के कुछ गाने आज भी होली पार्टियों में धूम मचा देते हैं। होली की तैयारी तो आपने पूरी कर ली होगी—रंग-बिरंगे गुलाल, रंग, पिचकारी और बैलून सब कुछ तैयार है, लेकिन क्या आपने होली के जश्न के लिए बॉलीवुड गानों की प्ले लिस्ट बना ली है?
Also read : ‘उसे हटा देना चाहिए…’, शाहीन अफरीदी की वजह से हार रही है पाकिस्तान?
दरअसल, होली का त्योहार बिना गानों के अधूरा रहता है और जब होली पर मस्ती और धमाल की बात आती है, तो बॉलीवुड के कुछ गाने बिना जिनके होली फीकी लगती है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर, सोसाइटी या किसी होली पार्टी में जा रहे हैं तो इन दो गानों को जरूर प्ले करें और इन पर थिरकें. होली का त्योहार हो और नाच गाना ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है? ऐसे में आप अमिताभ बच्चन के इन दो गानों रंग बरसे भीगे चुनरवाली और होली खेले रघुबीरा को होली पर जरूर बजाएं. इन गानों के बिना होली के रंग एकदम फीके नजर आते हैं.
Also read : IPL 2025 से पहले SRH ने नई जर्सी दिखाई, पहली भिड़ंत RR से
बॉलीवुड के आइकॉनिक होली गाने जो पार्टी में जरूर बजते हैं
इन गानों के बिना होली के रंग एकदम फीके नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन और रेखा का मोस्ट आईकॉनिक गाना रंग बरसे भीगे चुनरवाली फिल्म कभी-कभी का है. ये फिल्म 27 फरवरी 1976 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक अमिताभ बच्चन ने दिया था और इसे खुद अमिताभ बच्चन ने गाया था.ये फिल्म 27 फरवरी 1976 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक अमिताभ बच्चन ने दिया था और इसे खुद अमिताभ बच्चन ने गाया था. इसमें अमिताभ बच्चन-रेखा के अलावा शशि कपूर, राखी गुलजार, ऋषि कपूर, नीतू सिंह जैसे कलाकार भी थे.
Also read : सोना तस्करी: रान्या राव की जानकारी किसने लीक की, कैसे बचती थीं?
More Stories
Goa Temple Stampede: 6 Dead, Several Injured in Tragic Incident
मध्य प्रदेश में 3 साल की बच्ची वियाना ने ली समाधि, दुनिया की सबसे कम उम्र की संन्यासिनी बनीं
भारत से डरा पाकिस्तान, शरीफ ने राष्ट्रपति से की मुलाकात