ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि 300 करोड़ के मेगा बजट में बनी इस फिल्म ने तीसरे दिन (रविवार) 16.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने ओपनिंग डे (शुक्रवार) पर 10.70 करोड़ और दूसरे दिन (शनिवार) 12.60 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
इसके साथ ही ‘सम्राट पृथ्वीराज’ साल 2022 में फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली 6वीं फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में KGF-2 फर्स्ट वीकेंड में 193.99 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पहले नंबर पर है। वहीं डॉक्टर स्ट्रेंज (79.5 करोड़) दूसरे, RRR (75.57 करोड़) तीसरे, भूल भुलैया-2 (55.96 करोड़) चौथे, गंगुबाई काठियावाड़ी (39.12 करोड़) पांचवे और बच्चन पांडे (36.17 करोड़) सातवें स्थान पर है।
More Stories
फराह खान का कुक बना शाहरुख खान का पार्टनर
Karnataka Criticized for Selecting Tamannaah Bhatia as Brand Ambassador for Mysore Sandal Soap
Bhool Chuk Maaf Review: A Poor Man’s Brahmastra