अगर आप ऑफिस के काम से बोर हो चुके हैं और एक ब्रेक लेना चाहते हैं, तो हम आपको तीन बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. ये स्थान दिल्ली से मात्र तीन घंटे की दूरी पर स्थित हैं और यहां की खूबसूरती व शांति आपके मन और शरीर दोनों को ताजगी से भर देगी. ये वीकेंड ट्रिप के लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं, जहां आप बिना किसी परेशानी के घूम सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास जगहों के नाम और उनकी खासियत.
Also read: शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का 80 वर्ष की आयु में निधन
दिल्ली से सिर्फ 3 घंटे की दूरी पर स्थित परफेक्ट वीकेंड गेटवे
दिल्ली से महज 122 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद नीमराना किला आप घूम सकते हैं. अगर आप अपने वाहन से जा रहे हैं, तो यहां पर 2 से 3 घंटे में आसानी से पहुंच जाएंगे. यह जगह रात में बेहद खूबसूरत लगती है. यहां का शांत वातावरण आपके मन को शांत करेगा. यहां के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी आप आराम से घूम सकते हैं. यह आपके लिए अच्छा अनुभव होगा. बता दें कि नीमराना फोर्ट 16 वीं शताब्दी में बना था, जिसे अब एक होटल में बदल दिया गया है.
Also read: ट्रम्प ने माना: मोदी बेहतर नेगोशिएटर, भारत को मिलेगा F-35
हरियाणा का छोटा सा शहर सोहना भी आप घूम सकते हैं. यह दिल्ली से महज 60 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पहुंचने में आपको 1.5 से 2 घंटे लगेगा. आपको बता दें कि यह जगह गरम झरने के लिए जानी जाती है. यहां के झरनों से साल भर गरम पानी आता है. इसके अलावा आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं. इस जगह पर 1 दिन में भी घूमकर आसानी से आ सकते हैं.
दिल्ली से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भरतपुर केवलादेव नेशनल पार्के लिए प्रसिद्ध है. इसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स में भी शामिल किया है. यहां पर आपको अलग-अलग प्रजातियों के पशु पक्षी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा, भरतपुर में लोहागढ़ किला और भरतपुर पैलेस जैसे ऐतिहासिक जगह भी है, जो आपकी यात्रा को और भी रोचक बना सकते हैं.
Also read: सेबी ने वॉट्सऐप-टेलीग्राम कॉल रिकॉर्ड की जांच के लिए शक्ति मांगी, फ्रॉड पर लगेगी रोक
More Stories
Borders Sealed, Punjab & Rajasthan on Alert After Op Sindoor
Borders Secured, Missiles Deployed: Rajasthan and Punjab After Op Sindoor
Uttarakhand: Helicopter crash in Uttarkashi kills 6; rescue work underway