टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बल्ले से फ्लॉप चल रहे हैं। पिछले तीन साल में उनके बल्ले से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं आया है, लेकिन वो आज भी सोशल मीडिया सेलिब्रिटी के रूप में छाए हुए हैं।
33 साल के कोहली अपनी हर इंस्टा पोस्ट से 8 करोड़ रुपए कमाते हैं। वे सोशल मीडिया के इस प्लेटफार्म की एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एशिया के नंबर-1 स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी बने हैं।विराट इस सोशल प्लेटफार्म की रिच लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं। वे टॉप-15 में शामिल इकलौते भारतीय हैं। उनके अलावा प्रियंका चौपड़ा को 27वां स्थान मिला है। प्रियंका हर पोस्ट के लिए 3 करोड़ रुपए कमाती हैं। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। वे हर पेड पोस्ट से 19 करोड़ रुपए कमाते हैं। उन्हें पहला स्थान मिला है, जबकि लियोनल मेसी एक पेड पोस्ट से 14 करोड़ रुपए कमाते हैं।
More Stories
‘Ridiculous’: S Jaishankar calls out Bangladeshi leaders for ‘blaming’ India for everything
Jaishankar slams Bangladesh leaders for ‘absurd’ India blame
विराट की बराबरी करने चले थे बाबर, बीच रास्ते गड्ढे में गिरे, पाकिस्तानी दिग्गजों ने भी लताड़ा