January 19, 2025

News , Article

Spotify

Spotify ने की YouTube को टक्कर देने की तैयारी, टेस्ट कर रहा फुल म्यूजिक वीडियो फीचर

पर यूजर्स जल्द YouTube की तरह फुल लेंथ वाली म्यूजिक वीडियो देख पाएंगे। म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप के लिए इस फीचर को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है। Spotify का यह फीचर फिलहाल कुछ प्रीमियम बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। कंपनी अपने यूजरबेस को बढ़ाने और YouTube को कड़ी टक्कर देने के लिए यह नया फीचर टेस्ट कर रही है।

Also Read: Sudha Murty Takes Oath As Rajya Sabha MP

Spotify इन देशों में कर रहा टेस्ट

Spotify ने कंफर्म किया है कि इस फीचर को फिलहाल जर्मनी, इटली, यूके, नीदरलैंड्स, पौलेंड, स्वीडन, ब्राजील, कोलम्बिया, फिलिपींस, इंडोनेशिया और केन्या के प्रीमियम बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी का टारगेट 2030 तक 1 बिलियन यूजर्स का है। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद YouTube और Apple Music जैसे म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के यूजर्स स्पॉटिफाई की तरफ आकर्षित होंगे। हालांकि, ये दोनों म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर्स को फ्री में फुल लेंथ की म्यूजिक वीडियो दिखाते हैं।

Also Read: 18 OTT, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स समेत 57 सोशल मीडिया हैंडल्स पर लगा बैन

बीटा टेस्टर को फिलहाल चुनिंदा आर्टिस्ट के फुल लेंथ म्यूजिक वीडियोज स्ट्रीम करने की सुविधा मिल रही है। बता दें पिछले साल मार्च 2023 में भी कंपनी ने YouTube Shorts की तरह Clips फीचर रोल आउट किया था। Clips के जरिए यूजर्स 30 सेकेंड के वर्टिकल वीडियोज को Spotify में डायरेक्ट अपलोड कर सकते हैं। यही नहीं, कंपनी पॉडकास्ट और ऑडियोबुक्स सेक्शन को भी अपग्रेड कर रही है।

Also Read: 418 Kidney Stones Extracted From 60-Year-Old Patient In Hyderabad

239 मिलियन प्रीमियम यूजर्स

फरवरी 2024 तक कंपनी के ग्लोबली 239 मिलियन प्रीमियम सब्सक्राइबर्स थे। यही नहीं, कंपनी ने जनवरी में यूरोपीय यूजर्स के लिए स्ट्रीमिंग ऐप से ही ऑडियोबुक सब्सक्राइब करने की सुविधा शुरू की है। Spotify Music Streaming ऐप के लिए भारत में प्रीमियम प्लान 7 रुपये प्रति दिन से शुरू होते हैं। स्टूडेंट्स के लिए स्पॉटिफाई का प्लान 59 रुपये में दो महीने के लिए है। वहीं, रेगुलर यूजर्स के लिए यह प्लान 119 रुपये में दो महीने में मिल रहा है।

Also Read: Fascinating Trivia About Kidneys