January 23, 2025

News , Article

फिल्मों के महंगे सेट्स

फिल्म शमशेरा रिलीज हो गई है। फिल्म की मेकिंग और सेट डिजाइन खासी तारीफें बटोर रहा है। इस सेट को तैयार करने में 500 लोगों ने फिल्म की यूनिट के साथ 4 महीने तक दिन रात काम किया। इससे पहले भी कई फिल्मों के सेट ऐसे बने हैं जिनकी लागत ने लोगों के होश उड़ा दिए, कुछ फिल्मों के सेट तो इतने बजट में बनकर तैयार किए गए हैं कि उस लागत में मानों पूरी एक फिल्म बन जाती। तो चलिए फिल्मों के उन्हीं सेट्स पर आज एक नजर डालते हैं।

इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर अनुराग कश्यप हमें 60 के दशक में मुंबई वापस ले जाना चाहते थे। इस फिल्म को बनाने में 120 करोड़ रुपए की लागत लगी थी, जिसका ज्यादातर हिस्सा सिर्फ सेट बनाने पर खर्च किया गया। पुरानी मुंबई को दिखाने के लिए इस सेट को बनाने में 11 महीने लगे थे।