September 19, 2024

News , Article

sam bahadur

एनिमल’ के आगे ‘सैम बहादुर’ ने भी दिखाया दम, विक्की कौशल की फिल्म की ओपनिंग रही शानदार

वर्ष 2023 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक, विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी है. दर्शकों की तरफ से फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. यह दिलचस्प है कि इस फिल्म का रिलीज दिन रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ हुआ है, लेकिन विक्की कौशल की फिल्म ने भी पहले दिन ही दर्शकों का दिल जीता है. ‘सैम बहादुर’ ने शानदार ओपनिंग की है और रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है, इसके बारे में यहां जानें.

Also Read: सीक्रेट कोड फीचर से अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी व्हाट्सएप चैट्स

पहले दिन की कमाई

‘सैम बहादुर’ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. विक्की कौशल के लीड रोल वाली इस फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर की एनिमल से हुआ है. बावजूद इसके ‘सैम बहादुर’ भी दर्शकों का दिल छूने में कामयाब रही है. फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ के अपने किरदार से काफी इंप्रेस किया है और सोशल मीडिया पर एक्टर और उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ भी हो रही है. वहीं कमाई की बात करें तो ‘सैम बहादुर’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

Also Read: Unlocking the Path to Weight Loss: A 5-Step Ritual to Torch Calories

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन 5.50 करोड़ रुपयों की कमाई की है.
  • इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है.

Also Read: Netflix is bringing three Grand Theft Auto games to its subscribers

विक्की की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी सैम बहादुर

सैम बहादुर का पहले दिन का कलेक्शन 5 करोड़ 50 लाख रहा और इसी के साथ ये फिल्म विक्की कौशल के करियर की तीसरी बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है. पहले नंबर पर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ है. विक्की की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8. 20 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे नंबर पर ‘राजी’ हैं. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7.53 करोड़ की कमाई की थी. 

Also Read: बंगलूरू के 44 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली

वीकेंड पर कमाई बढ़ने की उम्मीद

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के आगे ‘सैम बहादुर’ की शुरुआत काफी धीमी रही है. जहां एनिमल ने 60 करोड़ से ओपनिंग की है तो वहीं ‘सैम बहादुर’ का पहले दिन का कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि फिल्म की सराहना हो रही है और ऐसे में इस फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है और वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. अब हर किसी की निगाह बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है देखने वाली बात होगी कि ‘एनिमल’ के आगे ‘सैम बहादुर’ अपनी कमाई में कितने करोड़ जोड़ पाती है.  

Also Read: All-out effort to ensure return of veterans on death row in Qatar: Navy chief